Surprise Me!

हमीरपुर में गुटखा व्यापारी के यहां छापा सोफे से निकले पैसे |Gutkha Trader raid In Hamirpur|

2022-04-14 24 Dailymotion

#GudkaBussinesmanHamirpur #Hamirpur #HamirpurIncomeTax<br />हमीरपुर जिले में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग की टीम ने गुटखा व्यवसायी के मकान एवं फैक्टरी में करीब 18 घंटे तक जांच पड़ताल की। इसमें करीब साढ़े छह करोड़ की नकदी और बड़ी मात्रा में सोना भी बरामद किया गया। सीजीएसटी की टीम ने बरामद नकदी व अन्य सामान तीन बक्सों में भरकर एसबीआई के अधिकारियों को सौंप दिया है। जांच में पता चला कि गुटखा व्यवसायी अपना करोड़ों का गोरखधंधा दो नौकरों के नाम से कर रहा है।

Buy Now on CodeCanyon